30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपेन जेल के कैदी पहुंचे जनता दरबार

बक्सर : जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की कतार में ओपेन जेल के कैदी भी शामिल थे. कैदी जेल की व्यवस्था से हताश होकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंच कर गुहार लगायी. ओपेन जेल के बंदी राज किशोर बिंद ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मुक्त कारागार के बंदियों को कारा प्रशासन […]

बक्सर : जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की कतार में ओपेन जेल के कैदी भी शामिल थे. कैदी जेल की व्यवस्था से हताश होकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंच कर गुहार लगायी.

ओपेन जेल के बंदी राज किशोर बिंद ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मुक्त कारागार के बंदियों को कारा प्रशासन की ओर से समय पर रसोई गैस, कपड़ा, साबुन, झाड़ू और अन्य सामान उपलब्ध नहीं कराये जाने की बात कही. उसका कहना था कि ठेकेदार द्वारा कैदियों के बीच घटिया किस्म का राशन सप्लाइ किया जा रहा है.

कैदियों ने जिलाधिकारी को बताया कि ठेकेदार राशन सामग्री देने पर बंदी पंचायत के सदस्यों को राशन का पुरजा नहीं देते हैं. इसका मुख्य कारण बड़ा तराजू का अभाव होना है. कैदियों की फरियाद को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं, बनारपुर पैक्स के अध्यक्ष पर धान खरीद में जाली रसीद का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए फरियादी ने जिलाधिकारी को दरबार में आवेदन सौंपा. बनारपुर के शिवनाथ सिंह ने दिये गये आवेदन में कहा है कि किसानों की धान की खरीद नहीं कर व्यापारियों का धान खरीदा गया है. वहीं, जनता दरबार में भूमि विवाद, वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित कई आवेदन आये, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में गुरुवार को कुल 102 फरियादी पहुंचे.सुबह में सुनते हैं जनता का दर्द, शाम में बेचते हैं पकौड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें