बक्सर/कसमार : सोशल मीडिया पर प्यार कुछ इस तरह परवान चढ़ा कि बक्सर की किशोरी कसमार थाना क्षेत्र के खुदीबेडा गांव निवासी अपने प्रेमी के पास रांची चली आयी और साथ रहने लगी. अब मामला पुलिस के पास है. बक्सर पुलिस को सूचना दे दी गयी है. बक्सर पुलिस किशोरी को लेने कसमार आयेगी. प्रेमिका नाबालिग है, लेकिन वह अपने प्रेमी से ही शादी करने को अड़ी है.
Advertisement
सोशल मीडिया पर प्यार, प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी किशोरी
बक्सर/कसमार : सोशल मीडिया पर प्यार कुछ इस तरह परवान चढ़ा कि बक्सर की किशोरी कसमार थाना क्षेत्र के खुदीबेडा गांव निवासी अपने प्रेमी के पास रांची चली आयी और साथ रहने लगी. अब मामला पुलिस के पास है. बक्सर पुलिस को सूचना दे दी गयी है. बक्सर पुलिस किशोरी को लेने कसमार आयेगी. प्रेमिका […]
उसने पुलिस से कहा कि वह स्वेच्छा से आयी है. वह शादी के लिए 18 वर्ष का होने का इंतजार करेगी. बताया गया कि खुदीबेड़ा निवासी लालकिशोर महतो का पुत्र पवन कुमार महतो (23 वर्ष) रांची में रह कर काम करता है. करीब छह माह पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती किशोरी से हुई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गयी. 27 जून को किशोरी रांची पहुंच गयी और पवन के साथ रहने लगी.
किशोरी के पिता पहुंचे कसमार : उधर, बेटी के अचानक घर से गायब हो जाने पर किशोरी के परिजन परेशान थे. उसके कॉल डिटेल से बक्सर पुलिस को पवन का पता लगा. इसके बाद बक्सर पुलिस ने कसमार पुलिस से संपर्क साधा. कसमार पुलिस पवन के घर पहुंची और परिजनों पर दबाव बनाया. इसके बाद पवन किशोरी के साथ रांची से अपने घर पहुंचा. कसमार पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. किशोरी के पिता भी कसमार पहुंच गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement