बक्सर : नगर थाने के शिवपुरी के रहने वाले एक युवक की प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को अर्जुनपुर गांव के गंगा किनारे फेंक दिया गया. मृतक शिवपुरी के रहने वाले प्राइवेट टीचर विंध्याचल पांडेय का पुत्र हिमांशु पांडेय बताया जाता है.
रविवार की सुबह अर्जुनपुर गांव के लोग टहलने के लिए गंगा किनारे गये, तो शव पर नजर पड़ी. सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी.