बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के तुरही डेरा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर तीन लोगों को जमकर पीटा गया है. जिसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों की स्थिति को नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया. तीनों जख्मी तुरही डेरा रहने वाले नागेश्वर चौहान, धनेश्वर चौहान और भुनेश्वर चौहान बताए जाते हैं.
Advertisement
आपसी विवाद को लेकर तीन को पीटा, तीनों रेफर
बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के तुरही डेरा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर तीन लोगों को जमकर पीटा गया है. जिसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों की स्थिति को नाजुक देखते हुए बनारस […]
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले गांव में किसी बात को लेकर नागेश्वर चौहान और अनिल चौहान के बीच विवाद हो गया था. बुधवार की रात अनिल चौहान के परिवार वालों ने नागेश्वर चौहान के घर में पत्थर फेंक दिया. जब गुरुवार की सुबह नागेश्वर चौहान और उनके परिजनों ने अनिल चौहान के घर इसकी शिकायत की तो अनिल चौहान, धनजी चौहान, सुनील चौहान, नंदलाल और उमेश ने नागेश्वर चौहान, धनेश्वर चौहान और भुनेश्वर चौहान की जमकर पिटाई कर दी. तीनों को पीटता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया.
साथ ही तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों की स्थिति को नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement