* विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले भर में हुए कई कार्यक्रम
बक्सर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. नगर स्थित जननायक कपरूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार जैनेंद्र ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जैनेंद्र ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रख कर ही प्राकृतिक संतुलन बनाये रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दुष्प्रभाव के कारण पूरा विश्व एक मंच पर आ कर इसे बचाने की जद्दोजहद कर रहा है. कार्यक्रम में लोगों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली.
इस अवसर पर प्राचार्य कृष्ण अली अल्बर्ट, प्रो अखिलेश मंडल, मंगल सिंह, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, वशिष्ठ मुनि प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं, साइनिंग स्कूल एवं रोट्रैक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर नगर में जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली को विद्यालय के निदेशक बैदेही शरण श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर रवाना की. रैली का नेतृत्व दीपू वर्मा ने किया. रैली पुस्तकालय रोड से होते हुए पीपी रोड, मुनीम चौक, यमुना चौक, मेन रोड, सब्जी मंडी समेत अन्य जगहों पर भ्रमण किया. इस दौरान लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण बचाने संबंधी नारा लगाये.
इस अवसर पर एसएम शाहिल, अनूप कुमार, गिरीश, दीपक, संदीप, संजय, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अनामिका श्रीवास्तव, शिक्षिका तृप्ती राय, नेहा गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.