22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर में मनायी जायेगी विश्व शांति स्तूप की 50वीं वर्षगांठ

बिहारशरीफ : विश्व शांति स्तूप की 50वीं वर्षगांठ, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर अक्तूबर में राजगीर में अलग-अलग तिथियों एवं स्थल पर भव्य समारोह होगा. इन वृहद स्तर के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने आज शुक्रवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक […]

बिहारशरीफ : विश्व शांति स्तूप की 50वीं वर्षगांठ, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर अक्तूबर में राजगीर में अलग-अलग तिथियों एवं स्थल पर भव्य समारोह होगा.

इन वृहद स्तर के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने आज शुक्रवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
विश्व शांति स्तूप के स्थापना समारोह का आयोजन मुख्य रूप से पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा. बापू की 150वीं जयंती समारोह में शिक्षा विभाग की अहम भूमिका होगी तथा गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व समारोह का आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जायेगा.
इस अवसर पर राजगीर में आने वाले अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के आवासन, भोजन की व्यवस्था से लेकर शहर में यातायात व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारियों को अभी से ही तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर किये जाने वाले कार्यों के लिए अलग-अलग कोषांग बनाने का निर्देश दिया गया. सभी कोषांगों के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित कर उनके कर्तव्य एवं दायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया गया.
इन समारोहों को सफलतापूर्वक आयोजित करने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को सुचारु ढंग से लागू करने के लिए विभागीय स्तर एवं अन्य जिलों से भी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए आकलन के आधार पर अनुरोध किया जायेगा.
सभी प्रतिनियुक्त किये जाने वाले पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के आवासन के लिए अभी से ही उपयुक्त स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था के लिए अभी से ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पदाधिकारी/कर्मी की प्रतिनियुक्ति एवं संसाधनों की आवश्यकता का आकलन कर संबंधित विभाग से अधियाचना करने का निर्देश दिया गया.
विश्व शांति स्तूप के 50वीं वर्षगांठ समारोह पर भारत के राष्ट्रपति के भी शिरकत करने की संभावना है. इस समारोह के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
इसके लिए डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, अंचलाधिकारी राजगीर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजगीर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें