Advertisement
रेलवे फाटक खोलने के दौरान टूटा, एक बड़ा हादसा टला
बक्सर : दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर में पांडेयपट्टी पश्चिमी रेलवे फाटक खोलने के दौरान अचानक टूट गया. वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गेट टूटने से करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि उदयपुर से चलकर हावड़ा को जानेवाली उदयपुर-कोलकाता एक्सप्रेस बक्सर से गुजरी. उसके […]
बक्सर : दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर में पांडेयपट्टी पश्चिमी रेलवे फाटक खोलने के दौरान अचानक टूट गया. वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गेट टूटने से करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
बताया जाता है कि उदयपुर से चलकर हावड़ा को जानेवाली उदयपुर-कोलकाता एक्सप्रेस बक्सर से गुजरी. उसके गुजरने के बाद गेटमैन ने गेट खोला, तभी अचानक गेट का पाइप टूट गया और लटक गया.
इसके बाद गेटमैन ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही कंट्रोल ने इसकी सूचना बक्सर स्टेशन को दी. वहीं गेट टूटने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर गेट ठीक करने में जुट गये.
करीब एक घंटे के बाद गेट को ठीक किया गया और ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से चालू किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि गेट खोलने के दौरान टूटा है. गेट को ठीक कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
नोटरी संघ ने जिला दंडाधिकारी को सौंपा स्मारपत्र
बक्सर. नोटरी संघ का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मंगलवार को जिला दंडाधिकारी को स्मार पत्र सौंप कर नोटरी द्वारा निर्गत शपथ पत्र को सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में मान्य करने की मांग की है.
जिला दंडाधिकारी को समर्पित स्मार पत्र में नोटरी संघ के सदस्यों ने उल्लेख किया है कि बैंकों, एलआइसी, प्राइवेट विद्यालय, बीडीओ, सीओ सहित सरकारी विद्यालय तथा परिवहन विभाग द्वारा शपथ पत्र को मानने के लिए आपके स्तर से निर्देशित किया जाना चाहिए.
नोटरी के सदस्यों ने आगे बताया कि कुछ विभागों द्वारा प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा शपथ पत्र को ही मान्य किया जा रहा है. जबकि पहले से ही उन लोगों द्वारा बनाया गया शपथ पत्र हर जगह मान्य होता था.
जन्म, मृत्यु, इंदिरा आवास जैसे शपथ पत्र में नोटरी द्वारा निर्गत शपथ पत्र ही मान्य है. परंतु आजकल सभी तरह के शपथ पत्र को केवल प्रथम श्रेणी जिला दंडाधिकारी द्वारा शपथ पत्र की मांग की जा रही है. शिष्टमंडल में शशि भूषण, रामाशीष यादव, कवींद्र सिंह, मोहन जी पाठक, अनिल पाठक, चंद्रकला वर्मा आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement