बक्सर : नया भोजपुर ओपी की पुलिस बोलेरो से शनिवार की रात सहियार गांव के समीप शराब से लदे वाहन को पकड़ने जा रही थी, इसी दौरान बोलेरो पलट गयी. हादसे में एक एसआई की मौत हो गयी. वहीं, दो सिपाही और बोलेरोचालक जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. मृत एसआई दीनानाथ सिंह सारण जिले के दाउदपुर का रहने वाला था, जबकि तीन घायलों में दो सिपाही प्रकाश कुमार, राजकुमार और चालक मनमोहन यादव बताये जाते हैं. बताया जाता है कि दीनानाथ सिंह तीन माह से नया भोजपुर ओपी में एसआई के पद पर तैनात थे.
पुलिस विभाग ने उन्हें पदोन्नति देकर एसआई के पद पर पदस्थापित किया था. शनिवार की रात एसआई दीनानाथ सिंह दो सिपाहियों के साथ बोलेरो से पुराना भोजपुर-सिमरी पथ पर गश्त कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने एक वाहन को रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन वह नहीं रुका. वाहन पर शराब लदी रहने के शक पर उन्होंने पीछा किया. जैसे ही पुलिस बोलेरो सहियार गांव के पास पहुंची, तो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें एसआई दीनानाथ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.