बक्सर : आधुनिकता की चकाचौंध व तत्काल सुख-सुविधा पाने के चक्कर में युवा पीढ़ी तेजी से अपराध की गर्त में जा रही है. मैट्रिक के छात्र राकेश कुमार राय की बाइक लूट में गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ. बाइक लूटकांड में तीन युवकों की गिरफ्तारी से पुलिस बाइक लुटेरा गिरोह के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर देने का दावा कर रही है.
उल्लेखनीय है कि शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण तत्कालीन नगर कोतवाल एमके सिन्हा को भी अपनी कुरसी गंवानी पड़ी थी. एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर लुटेरा गिरोह के बदमाशों ने पुलिस को कड़ी चुनौती दी थी. डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने बताया कि तत्काल भौतिक सुख-सुविधा पाने की लालसा में युवा अपराध की ओर मुखातिब हो रहे हैं.
राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव का रहने वाला राकेश कुमार राय बक्सर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. अधिक पैसे की चाहत में वाहन लुटेरा गिरोह के गिरफ्त में चला गया. पुलिस का कहना है कि ऐसे युवा लिफ्टर का काम करते हैं. बाइक चुराने के बाद उसे जिले के अंतिम छोर स्थित सुजायतपुर की झोंपड़ीनुमा घर में छिपा कर रखा जाता था, जहां से गिरोह के मास्टर माइंड लोग वाहनों की खरीद-बिक्री किया करते थे.
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये दो छात्र हैं, जो वाहन चोरी करने के बाद गिरोह के बड़े अपराधियों के हवाले कर दिया करते थे. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के हत्थे चढ़ने के बाद वाहन लूट की घटनाओं पर काफी हद तक काबू पा लिया जाएगा.