22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो को मारी गोली, एक धराया

बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में बुधवार की शाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गये. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में ले […]

बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में बुधवार की शाम अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गये. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही जख्मी को इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. जख्मी युवक पेट्रोल पंप संचालक अजय उपाध्याय का भतीजा गौरव उपाध्याय बताया जाता है. वहीं गिरफ्तार अपराधी भोजपुर जिले के तियर गांव का रहने वाला नमी पासवान बताया जाता है.

बताया जाता है कि बुधवार की शाम दो बाइकों पर पांच लोग सवार होकर पेट्रोल पंप में तेल भरवाने आये. इसी बीच किसी बात को लेकर पंपकर्मी और अपराधियों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से जमकर गाली-गलौज की गयी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गये. अपराधियों का पीछा करते हुए पंप कर्मी भी पीएचसी तक आ पहुंचे. इसके बाद अपराधियों को घेर लिया. अपराधियों ने अपने को घिरता देख अपने बचाव के लिए गोली चलानी शुरू कर दी जिसमें एक गोली गौरव उपाध्याय के पैर में जा लगी और वह जख्मी हो गया. वहीं गोली चलाने के बाद अपराधी भागने लगे. किसी तरह स्थानीय लोगों ने एक हमलवार को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही दोनों जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया.

जहां पंप संचालक गौरव उपाध्याय को बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. वहीं हमलावर को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डुमरांव एसडीपीओ कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल भरवाने के विवाद में युवक को गोली मारी गयी है. एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पेट्रोल पंप संचालक गौरव उपाध्याय के गोली चलाने वाले नमी पासवान पर बक्सर जिला समेत भोजपुर जिले में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस सभी मामलों की खंगाल रही है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी नमी पासवान के साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नमी पासवान पर दर्जनों मामले दर्ज है. उसकी कुंडली खंगाली जा रही है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें