17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में शहर का भट्ठी मोड़ इलाका रणक्षेत्र में हुआ तब्दील

बक्सर : मंगलवार को शहर के बड़ी मस्जिद के समीप भट्ठी मोड़ का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. भूमि विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की. इस घटना में कई लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम दे रहे दोनों […]

बक्सर : मंगलवार को शहर के बड़ी मस्जिद के समीप भट्ठी मोड़ का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. भूमि विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की. इस घटना में कई लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम दे रहे दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे पर लाठियां भी बरसा रहे थे.

घटना के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. वहीं घटना के बाद दोनों पक्षों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलायी. हालांकि पुलिस गोली बारी की पुष्टि नहीं कर रही है. घटना की जानकारी के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रभावित स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. पुलिस इस मामले में भाजपा के जिला महामंत्री समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार युवक मल्लाह टोली के रहनेवाले बैजनाथ चौधरी, उनका भतीजा अवधेश चौधरी, भाजपा के जिला महामंत्री आदित्य कुमार और उनका बेटा विवेक चौधरी बताया जाता है. बताया जाता है कि मल्लाह टोली के रहनेवाले बैजनाथ चौधरी ने वर्ष 2010 में एक मारवाड़ी से शहर में एक कट्टा जमीन खरीदी थी. जिस पर सोहनीपट्टी के रहनेवाले भाजपा के जिला महामंत्री आदित्य चौधरी ने कब्जा कर रखा था. मंगलवार की सुबह बैजनाथ चौधरी अपने परिजनों के साथ आदित्य चौधरी के घर जाकर जमीन खाली कराने के लिए कहा, जिस पर आदित्य चौधरी भड़क गये. इसके बाद बैजनाथ अपने परिजनों के साथ मिलकर आदित्य चौधरी की पिटाई कर दी.

वहीं पिटाई के बाद आदित्य चौधरी ने इसकी सूचना अपने समर्थकों को दी. सूचना मिलते ही आदित्य कुमार के समर्थक आ पहुंचे और बैजनाथ की पिटाई कर दी. साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां चलायी गयीं. घटना में कई लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस घंटों तक इलाके में कैंप की. भाजपा के जिला महामंत्री आदित्य चौधरी ने बताया कि जमीन के लिए मारवाड़ी को पैसा दिया गया है. अभी जमीन लिखवायी नहीं गयी है. वहीं बैजनाथ चौधरी ने बताया कि 2010 में मारवाड़ी से जमीन खरीदी है, जिसका कागजात है. जमीन का रसीद भी कटवाया गया है. आदित्य चौधरी उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए अपने समर्थकों को बुलाकर मेरे परिजनों के साथ मारपीट की और गोलीबारी भी की. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर विवाद हुआ था. मामले की जांच की जा रही है. गोलीबारी की सूचना मिली है लेकिन घटनास्थल से किसी तरह का खोखा बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ लोगों को चिह्नित भी किया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें