बक्सर : एडीजी विधि-व्यवस्था आलोक राज ने कहा है कि सूबे के सभी रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल शीतगृत की व्यवस्था की जायेगी. रेलवे लाइनों पर गिरे शवों को उठाने के लिए बॉडी बैग व दूसरे संसाधन मुहैया कराये जायेंगे. गुरुवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में आयोजित होनेवाली एक उच्चस्तरीय बैठक में रेलवे स्टेशनों के समीप रेलवे अस्पताल बनाने व रेलवे स्टेशनों को एंबुलेंस से टैग करने से संबंधित प्रस्ताव रखें जायेंगे. प्रस्ताव पर सरकार के स्तर से मंजूरी मिलने के बाद इस पर बड़े ही तेजी से कार्य शुरू कर दिये जायेंगे. रेल एडीजी के प्रभार में रह रहे आलोक राज ने कहा कि अब के बाद सूबे में रेल व जिला पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में एक क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गठन किया जायेगा. टीम को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना है.
Advertisement
बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल शीतगृह की होगी व्यवस्था : एडीजी रेल
बक्सर : एडीजी विधि-व्यवस्था आलोक राज ने कहा है कि सूबे के सभी रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल शीतगृत की व्यवस्था की जायेगी. रेलवे लाइनों पर गिरे शवों को उठाने के लिए बॉडी बैग व दूसरे संसाधन मुहैया कराये जायेंगे. गुरुवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आनेवाले समय […]
यह क्यू आरटी किसी भी परिस्थितियों से निबटने के लिए 24 घंटे तैयार रहेगी. क्यूआरटी के पास खुद की अपनी गाड़ी होगी. इसके अलावे बॉडी प्रोटेक्शन डिवाइस, वायरलेस डिवाइस सहित कई तरह के आधुनिक सिस्टम होंगे. गठित यह क्यूआरटी जिले के एसपी के नेतृत्व में कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि बक्सर से संचालित पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) को पहले से और व्यवस्थित किया जायेगा. पीसीआर का 100 डॉयल सिस्टम से सही से काम नहीं कर रहा है. उसे सही करने को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. रेल पुलिस द्वारा अपराध को लेकर स्थानीय रघुनाथपुर, टुड़ीगंज व चौसा रेलवे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है.
जीआरपी व आरपीएफ को सख्त निर्देश दिया गया है कि संबंधित रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाये. ऐसा नहीं होता है तो कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, रेल डीएसपी आलोक कुमार, बक्सर रेल इंस्पेक्टर अजय कुमार, बक्सर रेल थानाध्यक्ष कमलेश राय सहित कई रेल के पदाधिकारी उपस्थित थे.प्रभारी एडीजी रेल ने कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को सीसीटीवे कैमरे से लैस किया जायेगा.
इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. बक्सर रेलवे स्टेशन के अंदर एक सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे रेलवे स्टेशन के बाहर व अंदर लगाये जायेंगे. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम से पुलिस पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि रेल के सभी पुराने अपराधियों की एक सूची तैयार की जा रही है. तैयार सूची में अंकित अपराधियों की खैर-खबर ली जायेगी. यह पता लगाया जायेगा कि फिलवक्त ऐसे लोग क्या कर रहे हैं. श्रावण माह को देखते हुए रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक अस्थायी रेल पुलिस पिकेट खोले जाने की बात उन्होंने कही.
अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा पत्रकार संजीत उपाध्याय की मृत्यु का कारण
पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल पर एडीजी रेल ने कहा कि इस संबंध में रेल अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पत्रकार संजीत उपाध्याय की मृत्यु का कारण एक एक्सीडेंट प्रतीत होता है. बावजूद इसके रेल पुलिस सभी तरह की बिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर जांच करने में जुटी है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पत्रकार के परिजनों को रेलवे से वित्तीय मदद दिलाये जाने को लेकर रेल पुलिस तत्पर है. इससे संबंधित कागजात तैयार किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement