Advertisement
बक्सर में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गैंगवार, एक जख्मी
जख्मी अपराधी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज बक्सर : सोमवार को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में दिनदहाड़े जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक अपराधी जख्मी हो गया. क्षेत्र में अचानक हुई फायरिंग की घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी के […]
जख्मी अपराधी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
बक्सर : सोमवार को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में दिनदहाड़े जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक अपराधी जख्मी हो गया. क्षेत्र में अचानक हुई फायरिंग की घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने फायरिंग कर रहे अपराधियों को ललकारा. बक्सर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल और दस कारतूसों को बरामद किया. दोनों गिरफ्तार अपराधी कई घटनाओं को अंजाम देकर जेल की हवा खा चुके हैं. घटना के बाद एसपी राकेश कुमार व सदर एसडीपीओ सतीश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जांच की.
गैंगवार की घटना के बाद एसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि ठोरा नदी के ठोरा गांव के पास दो गुटों में गोलीबारी हो रही है. सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफस्सिल थाने की पुलिस को भेजा गया. साथ ही एसडीपीओ सतीश कुमार को भेजा गया. जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे.
जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो दो अपराधी अरमान अंसारी और सेराज सिद्धकी को पकड़ा गया, जिसमें एक अपराधी अरमान अंसारी के कमर के पास गोली लगी थी. वहीं दूसरे के सर में हल्की सी चोट लगी थी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां अरमान अंसारी का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने बताया कि बाइक से नया बाजार से ठोरा नदी की ओर जा रहे थे.
तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दी. इसके बाद दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने गोली चलायी. दोनों गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक गोली अरमान को लग गयी. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement