डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र की सड़कों पर दुकानें लगाकर अपने परिजनों का जीवनयापन करनेवाले फुटपाथियों को अब जल्द डुमरांव नगर पर्षद छत मुहैया करायेगा. शहर के पॉश इलाके में वेडिंग जोन की आधारशिला 15 अगस्त को रखी जायेगी. शुक्रवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया और उस जमीन पर अतिक्रमण जमाये अतिक्रमणकारियों पर सख्ती बरतते हुए एक सप्ताह के अंदर खाली करने का निर्देश दिया. नगर पर्षद के अधिकारियों के साथ विक्रय समिति के सदस्य भी मौजूद थे. वेडिंग जोन के निर्माण में हो रही विलंब के बाद प्रभात खबर ने इस मामले को 15 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
खबर छपने के बाद नगर पर्षद प्रशासन ने वेडिंग जोन के निर्माण में अपनी कवायद तेज कर दी. नगर विकास व आवास विभाग ने इस योजना के नवनिर्माण के लिए करीब 31 लाख की राशि स्वीकृत की है. विभाग से टेंडर निकाले जाने के बाद 15 लाख 50 हजार की राशि आवंटित कर दी है. बावजूद दो माह गुजरने के बाद भी अभी तक प्रस्तावित भूमि पर नींव की खुदाई भी नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में सड़क किनारे गुजर-बसर करनेवाले फुटपाथी दुकानदारों की आंखें वेडिंग जोन की छत के नीचे बैठने के लिए पथराने लगी हैं. शहरी विक्रय समिति की मांग के बाद नगर पर्षद प्रशासन ने इस योजना को क्रियान्वयन के लिए पुरजोर वकालत किया था. इस योजना से शहर के 69 गरीब परिवारों को जोड़ा जायेगा. ताकि ये परिवार एक छत के नीचे बैठ कर अपना व्यवसाय कर सकें.
755 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित : वेडिंग जोन के निर्माण में 31 लाख 20 हजार की लागत आयेगी, जिसमें करीब 69 दुकानों का पहले फेज में निर्माण कराया जायेगा.