28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लेन-देन में युवक पर चलायी गोली

ग्रामीणों ने दो अपराधियों की जमकर की पिटाई आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज बक्सर : पैसे की लेन-देन में अपराधियों ने एक युवक पर जमकर गोलियां बरसायीं. हालांकि सहयोग अच्छा था कि युवक को गोली छूती हुई आगे निकल गयी. वहीं ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही कई अपराधी […]

ग्रामीणों ने दो अपराधियों की जमकर की पिटाई
आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बक्सर : पैसे की लेन-देन में अपराधियों ने एक युवक पर जमकर गोलियां बरसायीं. हालांकि सहयोग अच्छा था कि युवक को गोली छूती हुई आगे निकल गयी. वहीं ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही कई अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे.
पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के परसियां गांव की बतायी जाती है. घटना सुबह करीब आठ बजे की बतायी जाती है. दोनों गिरफ्तार युवक सदर प्रखंड के मझरियां गांव के रहने वाले छोटक राम और दलसागर के रहने वाले नारद पासवान उर्फ नागा पासवान बतायेे जाते हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि परसियां गांव का रहने वाला धनु यादव अपने घर के बाहर सोया हुआ था. इसी बीच दीपू महतो अपने आठ साथियों के साथ आ धमका और धनु यादव पर गोलियां बरसाने लगा. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गयी.
वहीं गोलियां चलाने के बाद अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया. वहीं अन्य अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई भी कर दी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से इसकी सूचना औद्योगिक थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. वहीं धनु यादव के बयान पर दीपू समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मामला दर्ज करते हुए औद्योगिक थाना की पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. औद्योगिक थानाध्यक्ष राजीव कुमार राम ने बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है. दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दोनों गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पैसे की लेन-देन के विवाद में फायरिंग की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
वहीं गांव के लोगों ने बताया कि धनु यादव ने दीपू महतो को 25 हजार रुपये उधार दिये थे. दोनों के बीच शनिवार को दलसागर में पैसे की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. इसमें दीपू महतो ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. घटना के समय भी दीपू महतो मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें