36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपित ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल

अपहृत को अपने घर नहीं छिपाने पर मारी गयी थी गोली बक्सर कोर्ट : राजपुर थाना कांड संख्या 78/2013 के अभियुक्त परमहंस राजभर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी के न्यायालय में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया, जहां से न्यायिक हिरासत में उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि 16 फरवरी 2018 को […]

अपहृत को अपने घर नहीं छिपाने पर मारी गयी थी गोली

बक्सर कोर्ट : राजपुर थाना कांड संख्या 78/2013 के अभियुक्त परमहंस राजभर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी के न्यायालय में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया, जहां से न्यायिक हिरासत में उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि 16 फरवरी 2018 को राजपुर थानाध्यक्ष ने न्यायालय में आवेदन देकर प्रार्थना की थी कि कांड के पांच अभियुक्त गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहे हैं, जिससे मामले का निष्पादन नहीं हो रहा है. ऐसे में उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया जाये. न्यायालय ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था.
पुलिस दबिश में रोहतास जिले के दिनारा थाने के रहनेवाले परमहंस राजभर ने सरेंडर किया. घटना को 10 अप्रैल 2013 को अंजाम दिया गया था. जब राजपुर थाने के मंगराव का रहनेवाला राम इकबाल पासवान का पुत्र गुड्डू पासवान रात में अपने दरवाजे पर सोया हुआ था, जिसे जगाकर पास के बगीचे में अपराधी ले गये थे, जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को पहले से हाथ-पैर एवं मुंह बांधकर रखा हुआ था. अपराधियों ने गुड्डू को उस अपहृत व्यक्ति को अपने घर में कुछ दिनों के लिए छिपाकर रखने को कहा था,
जिसका गुड्डू ने विरोध किया, जिसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन गंभीर मामला होने के चलते बीएचयू बनारस रेफर कर दिया गया, जहां जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. न्यायालय ने उक्त मामले में दधमल राम, मुन्ना साव, जनार्दन राजभर एवं सत्येंद्र राजभर के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें