22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे गर्म दिन रहा गुरुवार तापमान पहुंचा 43 डिग्री पार

पूरे दिन घरों में दुबके रहे लोग अभी लोगों को नहीं मिलेगा गर्मी से छुटकारा बक्सर : जिले में गुरुवार को भी तेज गर्मी रही. वहीं जिले में दिनभर 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवा चली. जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 28 डिग्री दर्ज किया गया. […]

पूरे दिन घरों में दुबके रहे लोग

अभी लोगों को नहीं मिलेगा गर्मी से छुटकारा
बक्सर : जिले में गुरुवार को भी तेज गर्मी रही. वहीं जिले में दिनभर 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवा चली. जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 28 डिग्री दर्ज किया गया. जानकारों का कहना है कि कई साल के बाद जून में शहर में इतनी तेज गर्मी पड़ी है. पिछले चार दिन के भीतर ही अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी से लोग बेहाल रहे. घर से बाहर निकलते ही भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये हैं.
सुबह से चली गर्म हवा और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है. धूप इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकलने में बचते नजर आये. शाम को तापमान कम होने के बाद ही सड़क और बाजारों में रौनक दिखाई दी. लोग यह सोचकर हैरान हैं कि जून महीना अभी आधा गुजरा है, लेकिन गर्मी जून महीने जैसी पड़ रही है.आगे भी इस प्रकार भीषण गर्मी पड़ती तो क्या होगा. गुरुवार की दोपहर एक बजे का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. तापमान जरूर 43 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, लेकिन लोगों को वास्तविक 45 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान महसूस हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो बुधवार की अपेक्षा दो डिग्री अधिक रहा. इन दिनों जहां तापमान 42 से 44 डिग्री होने से लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि अभी और तापमान बढ़ने के आसार हैं. जब-तक बारिश नहीं हो जाती तब-तक लोगों को गर्मी से छुटकारा नहीं मिलेगा.
ऐसे चढ़ा पारा
समय तापमान
6:00 बजे सुबह 37
9:00 बजे सुबह 39
11:00 बजे दिन 41
1:00 बजे दिन 43
3:00 बजे दिन 43.5
5:00 बजे शाम 40
7:00 बजे शाम 38

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें