डुमरांव पुलिस के पास पहुंचा मामला
Advertisement
पहले पति ने ठुकराया अब मकान मालिक ने निकाला
डुमरांव पुलिस के पास पहुंचा मामला मामले को सुलझाने में लगी है पुलिस युवती ने किया था प्रेम विवाह डुमरांव : शादीशुदा एक युवती से मकान मालिक ने अपना घर खाली कराया तो युवती पुलिस की शरण में पहुंची. मामले को सुन डुमरांव पुलिस भी पेशोपेश में पड़ गयी. बताया जाता है कि बक्सर नालबंद […]
मामले को सुलझाने में लगी है पुलिस
युवती ने किया था प्रेम विवाह
डुमरांव : शादीशुदा एक युवती से मकान मालिक ने अपना घर खाली कराया तो युवती पुलिस की शरण में पहुंची. मामले को सुन डुमरांव पुलिस भी पेशोपेश में पड़ गयी. बताया जाता है कि बक्सर नालबंद टोली की रहने वाली नेहा परवीन पर मां बाप का साया सिर से उठा तो वह नाना-नानी के घर रह वह पढ़ाई करने लगी. इसी दौरान स्थानीय युवक पंकज दुबे से न सिर्फ प्रेम कर बैठी बल्कि जाति धर्म से ऊपर उठ वर्ष 2014 में दीघा कोर्ट में उससे प्रेम विवाह कर ननिहाल वालों को भी छोड़ दिया, लेकिन नेहा को क्या पता था कि जिस प्रेमी पर भरोसा कर वह अपनों का साथ छोड़ रही है. वह उसे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर देगा. पंकज की नौकरी रेलवे में लगी थी. प्रेम विवाह के बाद उसके परिवार वाले दूसरे धर्म की लड़की को छोड़ने का दबाव बना रहे थे.
मजबूर होकर पंकज उसे अपने घर रखने के बजाये डुमरांव में किराये का मकान लेकर रहने लगा, लेकिन इस दौरान पंकज दूसरी शादी की फिराक में लग गया. ऐन वक्त पर नेहा को उसके कार में रखे शादी का कार्ड देखकर पता चला कि वह उसे छोड़ दूसरी शादी करना चाहता है तब नेहा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तथा 28 नवंबर 2017 को तिलक के दिन ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुनः नेहा को पत्नी का दर्जा देने व घर में रखने की शर्त पर उसे जमानत मिल गयी.
इसके बाद वह फिर उसे लेकर डुमरांव चला आया. यहां दो माह साथ रहने के बाद नौकरी पर जाने का बहाना बनाकर वह भाग गया. अगले चार महीने तक वह नेहा को सिर्फ आश्वासन देता रहा, लेकिन जब वह एक बार फिर से शादी की तैयारी में जुटा तो नेहा ने फिर से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. यहां बता दें कि अब पंकज उसे अपने साथ रखने से साफ मना करने लगा है, लेकिन डुमरांव स्थित जिस मकान में पंकज ने उसे रखा है उसका महीनों का किराया बकाया है. मकान मालिक का कहना है कि करीब आठ माह का किराया बाकी है. मकान खाली करने को लेकर तीन माह से दौड़ लगा रहे हैं. इसको लेकर कानूनी नोटिस भी भेजा गया है. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाने का अथक प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement