बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित कुछ लोगों ने एक झोंपड़ी में आग लगा दी, जिसमें रखे हजार रुपये के सामान जलकर राख हो गये. वहीं अपराधियों ने घटना की सूचना किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. बताया जाता है कि सिविल लाइन के रहनेवाले दीपू कुमार सिंह धर्मशाला रोड पर एक झोंपड़ी डालकर रहते थे.
इसी बीच पांच जून को शहर के रहनेवाले मिथुन दुबे अपने साथियों के साथ आ धमके और मारने लगे. वहीं हथियार दिखाकर सभी लोगों ने झोंपड़ी में आग लगा दी. घटना में लैपटाप, किताब सहित 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इसके बाद अपराधियों ने जाते समय किसी को घटना की सूचना नहीं देने को कहा. कहा कि अगर किसी को सूचना दी तो गोली मार देंगे. वहीं दीपू कुमार ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. साथ ही मिथुन कुमार दूबे समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आपसी विवाद में झोंपड़ी में आग लगायी गयी है.