बक्सर : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित डीएलएड सत्र 2017-19 के प्रथम सत्र की परीक्षा दूसरे दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुई. दूसरे दिन कोड 502 पीडागोजीक प्रोसेस इन एलिमेंट्री स्कूल विषय की परीक्षा हुई. दूसरे दिन कुल चार हजार 174 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. सख्ती व अन्य कारणों से 77 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दिये. सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की गहन जांच की गयी उसके बाद केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गयी.
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के जवानों के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए परीक्षार्थियों की सख्ती से जांच की जा रही है. डीएलएड परीक्षा में कुल चार हजार 251 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. सवालों के जवाब देने में शिक्षकों के भी पसीने छुटते रहे. सवाल शिक्षण कार्यों से संबंधित ही पूछे गये थे.