23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में लटके ताले, पैसों के पड़े लाले

परेशानी. बैंककर्मियों की हड़ताल से जिले में 5-7 करोड़ का कारोबार ठप बक्सर : बुधवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के तत्वावधान में बैंक कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर चले गये. बैंक कर्मचारी अपनी वेतन वृद्धि को लेकर दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से वित्तीय […]

परेशानी. बैंककर्मियों की हड़ताल से जिले में 5-7 करोड़ का कारोबार ठप

बक्सर : बुधवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के तत्वावधान में बैंक कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर चले गये. बैंक कर्मचारी अपनी वेतन वृद्धि को लेकर दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से वित्तीय लेनदेन के साथ एटीएम सेवा पर भी बुरा असर पड़ा. बैंक कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि उनका वेज रिवीजन नंबर 2017 से ही लंबित है. जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. बिहार प्रोवेंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन बक्सर जिला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बिहार में आये दिन बैंकर्स पर आपराधिक घटनाएं घटती हैं.
अभी तक हमारे दो शाखा प्रबंधकों की हत्या कर दी गयी है. इस मामले में बैंकर्स द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी जा चुकी है. बुधवार को बैंकर्स द्वारा शहर में मार्च निकालकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर अग्रणी जिला प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव हरीश कुमार के अलावे पंकज मिश्र, अजय कुमार रावत, राजेश कुमार उपाध्याय, हरे मुरारी केसरी, हंस राज, निशांत कुमार, विनय कुमार राउत सहित दर्जनों बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे.
करोड़ों का कारोबार रहा ठप : बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से बुधवार को सभी तरह के वित्तीय लेनदेन पूरी तरह से ठप रहा. एक अनुमान के मुताबिक करीब 5-7 करोड़ रुपये का कारोबार ठप रहने की संभावना व्यक्त की गयी़ जिले की सभी एटीएम भी बुधवार के बंद रहीं. हालांकि कुछ ऐसी एटीएम थीं जहां पैसे थे. उनपर ग्राहकों की भीड़ सुबह के वक्त देखी गयी. दिन के 12 बजे के बाद पैसे खत्म होने से एटीएम सेवा भी पूरी तरह से ठप हो गयी. बैंक के हड़ताल पर चले जाने से सबसे ज्यादा जिले के बड़े कारोबारियों को परेशानी उठानी पड़ी. कैश जमा नहीं होने से लोग बैरंग ही लौट बैंक से लौट गये. बुधवार को बैंकर्स द्वारा उन प्राइवेट बैंकों को भी बंद करा दिया गया, जो हड़ताल पर नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें