एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप
Advertisement
एफआईआर दर्ज नहीं करने पर मुरार थानाध्यक्ष निलंबित
एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप 20 मई को दो थानाध्यक्षों को कार्य में लापरवाही को लेकर एसपी ने किया था निलंबित बक्सर : एक शिक्षिका का एफआईआर दर्ज नहीं करना मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार को महंगा पड़ गया. एसपी राकेश कुमार ने मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर […]
20 मई को दो थानाध्यक्षों को कार्य में लापरवाही को लेकर एसपी ने किया था निलंबित
बक्सर : एक शिक्षिका का एफआईआर दर्ज नहीं करना मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार को महंगा पड़ गया. एसपी राकेश कुमार ने मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. अब वह पुलिस लाइन में अपनी सेवा देंगे. एसपी द्वारा की गयी इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 23 मई को अमसारी विद्यालय जा रही शिक्षिका रुचि कुमारी की सोने की चेन बाइकर्स गैंग ने छीन लिया था. घटना के बाद शिक्षिका ने मुरार थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गयी. शिक्षिका ने थानाध्यक्ष से गुहार लगायी थी, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा पीड़िता को थाने से भगा दिया गया था. वहीं शिक्षिका ने कोरानसराय थाने में मामला दर्ज कराया. किसी तरह यह मामला एसपी के संज्ञान में आया. इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है. लोग तमाम तरह की चर्चा कर रहे हैं.
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज नहीं करने और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं देने पर मुरार थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित किया गया है. बहुत जल्द किसी अधिकारी को मुरार थाने की कमान सौंपी जायेगी. बता दें कि 20 मई को कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो थानाध्यक्ष औद्योगिक शेर असलम अंसारी और सोनवर्षा ओपी प्रभारी मनोज पाठक को निलंबित कर दिया था. बता दें कि 23 मई को डुमरांव शहर के चाणक्य काॅलोनी में रहने वाली शिक्षिका रुचि कुमारी को बाइकर्स गैंग ने राह चलते उनकी सोने की चेन लूट ली थी. शिक्षिका के अनुसार वह बस से सुबह स्कूल के लिए निकली. कोपवां मोड़ पर उतरी और पैदल ही अपने विद्यालय अमसारी विद्यालय में जा रही थी. तभी सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उनके गले से चेन खींच ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement