17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की राशि नहीं मिली तो करें शिकायत

बक्सर : लोहिया स्वच्छता मिशन योजना को अमली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक कार्य योजना बनायी है. योजना के तहत जिले में डीआरडीए के नेतृत्व में सेल का गठन किया गया है, जहां जिले के सभी प्रखंडों के नागरिक शौचालय निर्माण से लेकर प्रोत्साहन राशि से संबंधित समस्या की शिकायत कर सकते […]

बक्सर : लोहिया स्वच्छता मिशन योजना को अमली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक कार्य योजना बनायी है. योजना के तहत जिले में डीआरडीए के नेतृत्व में सेल का गठन किया गया है, जहां जिले के सभी प्रखंडों के नागरिक शौचालय निर्माण से लेकर प्रोत्साहन राशि से संबंधित समस्या की शिकायत कर सकते हैं. लोगों की शिकायत पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जायेगी़ उक्त बातें उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.

जिले के नागरिक घर बैठे मोबाइल फोन से ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए सेल में चार टेलीफोन नंबर लगाये गये हैं. इसके लिए दो टीमें बनायी गयी हैं. जो अलग-अलग समय में कार्य करेंगी. सेल सुबह पांच बजकर 30 मिनट से शाम पांच बजकर 30 मिनट तक काम करेगा. ज्ञात हो कि स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे लोहिया स्वच्छता मिशन की प्रगति में इन दिनों सुस्ती आ गयी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले में यह नयी कार्य योजना तैयार की गयी है.

सेल काम करेगा: डीएम के निर्देश पर जिले में लोहिया स्वच्छता मिशन की धीमी रफ्तार को गति देने के लिए सेल का निर्माण किया गया है. प्रखंडों में शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाने की समस्या मिल रही थी. इसके कारण स्वच्छता कार्यक्रम में अपेक्षित गति नहीं मिल रही थी. कोई भी व्यक्ति शौचालय संबंधित समस्या को लेकर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसका निबटारा अगले एक सप्ताह में कर दिया जायेगा. कंट्रोल रूम दो शिफ्टों में चलेगा.
इन नंबरों पर कराएं शिकायत दर्ज : 7761854940, 7761858230, 8464028250, 7464030170

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें