बक्सर : लोहिया स्वच्छता मिशन योजना को अमली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक कार्य योजना बनायी है. योजना के तहत जिले में डीआरडीए के नेतृत्व में सेल का गठन किया गया है, जहां जिले के सभी प्रखंडों के नागरिक शौचालय निर्माण से लेकर प्रोत्साहन राशि से संबंधित समस्या की शिकायत कर सकते हैं. लोगों की शिकायत पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जायेगी़ उक्त बातें उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
जिले के नागरिक घर बैठे मोबाइल फोन से ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए सेल में चार टेलीफोन नंबर लगाये गये हैं. इसके लिए दो टीमें बनायी गयी हैं. जो अलग-अलग समय में कार्य करेंगी. सेल सुबह पांच बजकर 30 मिनट से शाम पांच बजकर 30 मिनट तक काम करेगा. ज्ञात हो कि स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे लोहिया स्वच्छता मिशन की प्रगति में इन दिनों सुस्ती आ गयी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले में यह नयी कार्य योजना तैयार की गयी है.