बक्सर : चर्चित खूंटी यादव हत्याकांड की जांच कर रही बक्सर पुलिस ने हत्या में पेशेवर अपराधियों की संलिप्तता की बात कही है. हत्या में वैसे पेशेवर अपराधियों की संलिप्तता की बात उजागर हुई है, जो हाल के दिनों में बक्सर व दूसरे जिले से जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस ने हाल के दिनों में जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की सूची तैयार करने में जुटी है. सूची में वैसे अपराधियों को रेखांकित किया जा रहा है,
जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि शार्प शूटर के तौर पर रही है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि खूंटी यादव हत्याकांड में भाड़े के पेशेवर अपराधियों से वारदात को अंजाम दिलाया गया. पुलिस वैसे चिह्नित अपराधियों के क्रियाकलापों पर पैनी नजर बनाये हुए है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने बताया कि हत्या की यह वारदात एक जमीन को लेकर रची गयी. उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान में जिन छह लोगों को नामजद बनाया गया है,
वे सभी फिलहाल घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस द्वारा कई बार उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी. यह भी तय माना जा रहा है कि अपराधियों को मोटी रकम देकर हत्या की घटना को अंजाम दिलाया गया. गौरतलब है कि 18 मई की शाम हथियारबंद अपराधियों ने शहर के दवा विक्रेता खूंटी यादव की हत्या गोली मार शहर के इटाढ़ी रेलवे क्रॉर्सिंग के पास कर दी थी. इस घटना में खूंटी यादव का पुत्र यशवंत यादव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.