27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र सुबह सात से 11 बजे तक चलेंगे

डुमरांव : भीषण गर्मी और लू के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में आईसीडीएस ने परिवर्तन किया है. भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे आंगनबाडी केंद्र पर आनेवाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था़ इसे देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है. केंद्रों का संचालन […]

डुमरांव : भीषण गर्मी और लू के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में आईसीडीएस ने परिवर्तन किया है. भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे आंगनबाडी केंद्र पर आनेवाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था़ इसे देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है. केंद्रों का संचालन अब सुबह सात बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है. आईसीडीएस ने शीत कालीन मौसम की प्रतिकूलता की स्थिति में जिला स्तर पर विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाडी केंद्रों के खुलने एवं बंद होने संबंधी आदेश निर्गत करने का अनुरोध निदेशालय के पत्रांक 4360 दिनांक 29.12.2017 द्वारा किया गया था.

गर्मी के लिए स्थायी समय सारणी तथा आंधी-तूफान जैसे विशेष परिस्थिति में निर्णयों के समरूप आंगनबाड़ी केंद्रों का भी समय बदलने का निर्देश जारी किया है. गर्मी व लू से बचने के लिए उपाय के लिए निर्देशित किया है, जिसमें सभी आंगनबाडी केंद्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने व वहां गर्म हवा एवं लू से बचाव से संबंधित आईईसी सामग्री प्रदर्शित कर जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीवन रक्षक घोल (ओआरएस) की व्यवस्था करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें