22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपित मुखिया पुत्र ने किया कोर्ट में सरेंडर

पुलिस ने लिया दो दिनों के रिमांड पर, करायी गयी मेडिकल जांच बक्सर कोर्ट/डुमरांव : तीन मई की रात शादीशुदा युवती के साथ किये गये गैंगरेप के दो अन्य आरोपितों ने बुधवार को एसडीजेएम के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हालांकि पहले से उनकी गिरफ्तारी […]

पुलिस ने लिया दो दिनों के रिमांड पर, करायी गयी मेडिकल जांच

बक्सर कोर्ट/डुमरांव : तीन मई की रात शादीशुदा युवती के साथ किये गये गैंगरेप के दो अन्य आरोपितों ने बुधवार को एसडीजेएम के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हालांकि पहले से उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही पुलिस को उनके सरेंडर के बारे में भनक लग गयी थी़ सरेंडर के फौरन बाद महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने अभियुक्तों को तीन दिनों के रिमांड पर लेने का आवेदन दाखिल कर दिया. न्यायालय ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए पुलिस को दो दिनों के रिमांड पर लेने का आदेश दे दिया़ विगत एक सप्ताह से अत्यधिक हाई वोल्टेज बने हुए उक्त मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिले के पुलिस पदाधिकारी लगातार छापेमारी करते हुए दबिश बनाये हुए थे. पुलिस ने अभियुक्तों की मेडिकल जांच करायी है. बताते चलें कि उक्त मामले में मुखिया का पुत्र भी नामजद किया गया है.
तीन मई को हुई थी घटना : घटना को तीन मई की रात उस वक्त अंजाम दिया गया था. जब डुमरांव अनुमंडल के मुगांव पंचायत के मोतिशाबाद गांव की एक युवती शौच के लिए बाहर गयी हुई थी, जहां उसे चार युवकों द्वारा जबरन उठाकर दुष्कर्म किया गया था. घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पवन यादव एवं राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार अभियुक्त राकेश यादव की दूसरे दिन शादी होनेवाली थी. जबकि मामले के दो अन्य अभियुक्त मुखिया पुत्र रंजीत कुमार एवं रोहतास जिले के दावथ थाना का जगधरा गांव का रहनेवाला जितेंद्र कुमार फरार हो गये थे. दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मो. अब्दुल्लाह के निर्देश पर विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गयी़ लगातार होनेवाली छापेमारी एवं पुलिस की दबिश के चलते दोनों अभियुक्तों ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर किया है.
नाटकीय ढंग से कोर्ट पहुंचे आरोपित : पुलिस को इस बात की भनक पहले से लग गयी थी कि अभियुक्त न्यायालय में सरेंडर कर सकते हैं, जिसके बाद जाल बिछाकर उनकी गिरफ्तारी की तैयारी की गयी थी. सुबह लगभग साढ़े दस बजे नाटकीय ढंग से दोनों अभियुक्तों ने न्यायालय में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि अभियुक्तों को रिमांड पर लेने का आवेदन न्यायालय द्वारा स्वीकृत करते हुए दो दिनों की मोहलत दी गयी है. पुलिस अभियुक्तों से मामले के बारे में गहन छानबीन करेगी. साथ ही त्वरित प्रक्रिया पूरी करते हुए पीड़िता को न्याय दिलवाया जायेगा. पुलिस ने अभियुक्तों की मेडिकल जांच भी करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें