Advertisement
अधेड़ की गोली मार कर हत्या, गांव में दहशत
धनसोई : हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ की हत्या गोली मार कर दी. घटना थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में सोमवार की मध्य रात में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी 55 वर्षीय गोरख राम अपने घर के बाहर खाट पर अपने पुत्र अनुराम के साथ सो रहे थे. […]
धनसोई : हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ की हत्या गोली मार कर दी. घटना थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में सोमवार की मध्य रात में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी 55 वर्षीय गोरख राम अपने घर के बाहर खाट पर अपने पुत्र अनुराम के साथ सो रहे थे.
इसी बीच मध्य रात में अपराधियों ने काफी करीब से उनके सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र ने बताया कि दो की संख्या में अपराधी थे. घटना को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी मृतक के परिजनों से लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के असल कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. मृतक के परिजन इस संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. किन लोगों द्वारा उनकी हत्या की गयी यह जांच का विषय है.
मामले की जांच कर रही स्थानीय थाना पुलिस का मानना है कि हत्या की यह घटना एक साजिश के तहत की गयी है. अपराधियों द्वारा काफी करीब से सीने में गोली दागी गयी है. नेचर ऑफ क्राइम बताता है कि अपराधियों की मंशा अधेड़ की हत्या से जुड़ा था. इसी वजह से अपराधियों ने सीधे अधेड़ के सीने में गोली मारी. अगर अपराधियों की मंशा अधेड़ को घायल करने से रहा होता तो गोली पैर या हाथ में मारी जा सकती थी. घटना के बाद गांव में भय का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस से मांग की है कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी तत्काल किया जाये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हरेक बिंदु पर जांच करने में जुटी है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण व मृतक के परिजनों से विशेष जानकारी ली गयी है. वहीं इस घटना के बाद से गांव के लोग घर के बाहर रात में सोना बंद कर दिये हैं़ पुलिस भी अपराधियों की गिरफ्तार को लेकर क्षेत्र में रात्रि गश्ती तेज कर दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement