मठिला गांव के एक खलिहान से 5332 बोतल शराब की खेप हुई थी बरामद
Advertisement
पूर्व मुखिया सहित चार शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज
मठिला गांव के एक खलिहान से 5332 बोतल शराब की खेप हुई थी बरामद डुमरांव : कोरानसराय की पुलिस ने शराब बरामदगी के बाद पूर्व मुखिया सहित चार अन्य तस्करों पर एफआईआर दर्ज कर उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. मंगलवार को मठिला गांव के एक खलिहान से 5332 बोतल अंग्रेजी शराब की […]
डुमरांव : कोरानसराय की पुलिस ने शराब बरामदगी के बाद पूर्व मुखिया सहित चार अन्य तस्करों पर एफआईआर दर्ज कर उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. मंगलवार को मठिला गांव के एक खलिहान से 5332 बोतल अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया था. शराब की यह खेप पुआल से ढक कर खलिहान में छिपाई गयी थी. छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि यह खलिहान मठिला गांव के पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह का है, जो पूर्व से ही शराब के कारोबार में शामिल हैं.
इसके साथ ही गांव के कई अन्य लोग इस धंधे में शामिल बताये जाते हैं. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह सहित चार अन्य धंधेबाजों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व मुखिया शराब के धंधे में पहले से ही चर्चा में रहे हैं. पुलिस की निगाह बराबर इस इलाके में रही है. उन्होंने बताया कि शराब की बड़ी खेप की खपत को लेकर कई लोग इस धंधे में शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गयी है. शराब बरामदगी के मामले में मठिला गांव के पूर्व मुखिया के अलावे बुलु सिंह, मुन्ना चौधरी और चटइल चौधरी पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement