Advertisement
आंधी-बारिश से लाखों का नुकसान
बक्सर : सोमवार की अहले सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश साबित हुई है. बेमौसम हुई बारिश से नगर के कई चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग गया. वहीं शहर के विभिन्न मोहल्लों में सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में भी काफी मशक्कत करनी […]
बक्सर : सोमवार की अहले सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश साबित हुई है. बेमौसम हुई बारिश से नगर के कई चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग गया. वहीं शहर के विभिन्न मोहल्लों में सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
शहर के रामरेखा घाट, पुलिस चौकी एक, सिविल लाइन, बड़ी बाजार, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, पांडेयपट्टी आदि जगहों की सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो जाने से नारकीय स्थिति बन गयी. वहीं पहली बारिश ने ही नगर पर्षद की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. शहर के कई नाला-नाली जाम हो गये हैं. तेज हवा होने के कारण जो किसान गेहूं की फसल की काटकर खलिहान में रखे थे उनके बोझे भीग गये. वहीं जिन खेतों में अभी कटनी नहीं हो पायी थी उन किसानों के फसल खेत में ही गिर गये, जिससे किसानों को लाखों रुपये मूल्य का नुकसान हुआ है. वहीं आम के फसल को भी काफी क्षति हुआ है. आईटीआई ग्राउंड के पास लिंक रोड में तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. तेज हवा के कारण कई फीडरों की विद्युत सप्लाई भी पांच घंटे तक बाधित रही.
साग-सब्जी पर भी आफत: बेमौसम हुई बारिश और हवा से सब्जी की खेती पर भी व्यापक असर पड़ा है. सब्जी की खेती करनेवाले किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ा है. साग, टमाटर, मिर्च आदि की फसलें जमीन पर गिर गयी हैं, जिससे सब्जी उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है.
सड़कों पर पसरा कूड़ा-कचरा : तेज हवा के साथ हुई बारिश में शहर की सड़कों पर जगह-जगह कचरा फैल गया है. तेज हवा के कारण कई घरों के अंदर तक पॉलीथिन समेत कई तरह के कचरे पसर गये थे, जिससे लोगों ने सुबह-सुबह साफ किया.
पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित
धनसोई. आंधी व पानी के कारण क्षेत्र में कई जगह पेड़ उखड़कर गिरने से सुबह में यातायात बाधित हुआ. क्षेत्र में करंजुआ और सिसौंधा डेरा पर 11 हजार केवीए का तार टूटने से 10 घंटे बिजली गुल रही. वहीं चौगाईं में आंधी-पानी के कारण बिजली का तार टूट गया, जिससे दिन भर बिजली गुल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement