बक्सर : धनसोई में मामले को सुलझाने आये एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक रोहतास का रहनेवाला जगरत्न चौधरी बताया जाता है. बताया जाता है कि जगरत्न चौधरी अपने रिश्तेदार चकियां टोला आया था. वहीं इसका भांजा कुछ दिन पहले रामाशंकर यादव की पुत्री के साथ कहीं चला गया था.
भांजा के मामा जगरत्न चौधरी को देखते ही रामाशंकर यादव और उसके घरवालों ने लाठी व डंडे से मारना शुरू कर दिया. इस घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. धनसोई थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक का भांजा रामाशंकर की पुत्री को लेकर भाग गया था. इसी विवाद को लेकर युवक की हत्या की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.