मुंडन संस्कार में शामिल होने बक्सर आ रहे थे लोग
Advertisement
चुन्नी मोड़ पर ट्रैक्टर पलटा, दो जख्मी
मुंडन संस्कार में शामिल होने बक्सर आ रहे थे लोग सदर अस्पताल में किया गया घायलों का इलाज बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गया. इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दर्जनों लोग […]
सदर अस्पताल में किया गया घायलों का इलाज
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गया. इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गये. जख्मी भितिहरा गांव के रहनेवाले ददन ओझा और इंदु ओझा बताये जाते हैं. बताया जाता है कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भितिहरा गांव के लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर बक्सर की तरफ आ रहे थे. इसी बीच चुन्नी मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे खेतों में जा पलटा, जिसमें ददन ओझा और इंदु ओझा बुरी तरह से जख्मी हो गये. वहीं एक दर्जन लोगों को हल्की चोटें आयीं.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाॅक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का चालक नाबालिग था, जो ट्रैक्टर की गति पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ददन ओझा एवं इंदु ओझा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस दुर्घटना में दर्जनों लोग भी मामूली रूप से घायल हो गये हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement