दोनों पक्षों ने दर्ज करायी 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआ
Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट, तीन जख्मी
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआ डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में मंगलवार की सुबह विवादित भूमि पर झोंपड़ी लगाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष से एक […]
डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में मंगलवार की सुबह विवादित भूमि पर झोंपड़ी लगाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. इस मामले में अलग-अलग आवेदन देकर एक पक्ष ने तीन लोगों के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी है.
पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि एकौनी गांव के वशिष्ठ शर्मा अपने घर के समीप झोंपड़ी लगाने के लिए बांस-बल्ले गाड़ रहे थे, जिसको लेकर भरत चंद के परिजनों ने नाराजगी जतायी. इस बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. इस दौरान वशिष्ठ शर्मा की पत्नी व भाभी विमला देवी को चोटें आयीं.
वहीं दूसरे पक्ष के भरत चंद की पत्नी पुष्पा देवी चोटिल हो गयीं, जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. इस मामले में वशिष्ठ शर्मा ने रंजीत चंद, मंजीत चंद और भरत चंद पर और दूसरे पक्ष के भरत चंद ने वशिष्ठ शर्मा, जगदीश शर्मा, गुड़ा शर्मा, बकुली शर्मा सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement