याद किये गये बाबू कुंवर सिंह, बिहार शांति मिशन व शौर्य विकास मंच ने किया कार्यक्रम
Advertisement
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे बाबू कुंवर सिंह : अवधेश
याद किये गये बाबू कुंवर सिंह, बिहार शांति मिशन व शौर्य विकास मंच ने किया कार्यक्रम बिहारशरीफ : महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सोमवार को जिले के विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी. बिहार शांति मिशन व शौर्य विकास मंच द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में समारोह आयोजित किया गया. समारोह […]
बिहारशरीफ : महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सोमवार को जिले के विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनायी गयी. बिहार शांति मिशन व शौर्य विकास मंच द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे.
1857 की आजादी की लड़ाई में देश भले ही आजाद नहीं हुआ हो, लेकिन बाबू वीर कुंवर सिंह के संघर्षों से समाज में आजादी की पृष्ठभूमि जरूर तैयार हुई. आमलोगों में आजादी की आकांक्षा हिलोरे मारने लगी थी. 1857 की चिनगारी 1947 में देश में ज्वाला का रूप ले लिया तथा देश आजाद हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि विरले व्यक्ति ही अपनी जागीर और ऐशो आराम की जिंदगी छोड़कर संघर्ष पथ का चयन कर सकता है.
बाबू कुंवर सिंह ने अपना वर्चस्व त्याग कर आजादी की मशाल जलायी थी. समारोह में शांति मिशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने कहा कि आज देश विषम संकट से गुजर रहा है. विभिन्न जातियां अलग-अलग वर्गों में बंट कर हिंसात्मक आंदोलन से जुड़ चुके हैं, जो देश के लिए घातक होगा. आरक्षण को बदलना या समाप्त करना संभव नहीं है, लेकिन सभी वर्गों में गरीब एवं लाचार लोगों को आरक्षण का लाभ मिले. सवर्णों में भी निर्धन लोग है, जिन्हें आरक्षण की जरूरत है. समारोह में पप्पू सिंह, विजय मुखिया, अभय सिंह, डाॅ. चंद्रिका सिंह, उदय सिंह, कुणाल कुमार, अधिवक्ता, प्रमोद सिंह, विनय सिंह, रामप्रीत सिंह आदि मौजूद थे.
हरनौत प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड स्थित बस्ती गुमटी पर सोमवार के दिन बाबू वीर कुंवर सिंह के 107 वां विजय उत्सव राष्ट्रीय राजपूत महासभा के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार उर्फ फंटू सिंह द्वारा कार्यक्रम का ंआयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह, मनोज सिंह ने किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र नीरज, भाजपा जिला अध्यक्ष सिवान मनोज सिंह, राष्ट्रीय राजपूत महासभा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, बिहार प्रदेश पदाधिकारी भाजपा टी आन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement