बक्सर : ट्रेन में आग की अफवाह पर अफरातफरी मच गयी. आग की सूचना मिलते ही यात्री ट्रेन से कूदने लगे, जिसमें कई लोगों को चोटें आयीं. घटना कोटा-पटना एक्सप्रेस में टुड़ीगंज के समीप हुई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल पड़े. जब मामले की जांच की गयी तो मामला कुछ और निकला. बताया जाता है कि पटना से चलकर कोटा को जानेवाली कोटा-पटना एक्सप्रेस जैसे ही टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची तभी ट्रेन के पेंट्रीकार से धुआं निकलने लगा. धुआं देखते ही यात्री चिल्लाने लगे और ट्रेन को रोकने लगे. कई यात्री तो आग की सूचना पर ट्रेन से कूद गये.
वहीं कई यात्रियों को चोट भी लग गयी. यात्रियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मामले की जांच में जुट गये. जब अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पता चला कि आग बुझाने वाला यंत्र गिर जाने के चलते उससे धुंआ निकलने लगा, जिसके चलते यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गयी है. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि आग बुझानेवाले यंत्र के चलते धुआं निकला था. मामले की जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है.