पुलिस ने शव को कब्जे में कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
Advertisement
मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ कि पति ने कर दी हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए मृतका के भाई ने दर्ज करायी एफआईआर डुमरांव : मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि दहेज लोभियों ने नवविवाहिता बेबी की पिटाई कर हत्या कर दी. मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार है. पति सहित ससुरालवालों ने नवविवाहिता की पिटाई […]
मृतका के भाई ने दर्ज करायी एफआईआर
डुमरांव : मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि दहेज लोभियों ने नवविवाहिता बेबी की पिटाई कर हत्या कर दी. मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार है. पति सहित ससुरालवालों ने नवविवाहिता की पिटाई बुधवार की रात की थी. गंभीर चोट लगने के कारण रात्रि पहर ही विवाहिता की मौत हो गयी. मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना गुरुवार की सुबह मायकेवालों सहित स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर थाने लायी.
मृतिका के परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को बक्सर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतिका के भाई दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ गांव निवासी चंदन चंद्रवंशी के बयान पर पुलिस ने कोरानसराय निवासी पति बृजेश रवानी और देवर रंजीत कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट के बाद हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस एफआईआर के बाद कई बिंदुओं के पर अनुसंधान कर रही है. वहीं आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
आठ मार्च को हुई थी शादी : दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ गांव निवासी स्व. सर्वजीत रवानी की बेटी बेबी कुमारी की शादी कोरानसराय निवासी लालजी रवानी के बेटे बृजेश रवानी के साथ धूमधाम से आठ मार्च को हुई थी. शादी के बाद नवविवाहिता ससुराल पहुंची. ससुराल में कुछ दिन ठीक-ठाक रहा. बेबी अपने सुखद जीवन के सपने को लेकर ससुरालवालों के बीच घुलने-मिलने में लगी थी. इसी बीच बात-बात पर पति सहित परिवार के सदस्यों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित होने लगी. इस बात की जानकारी बेबी ने अपने भाई को दी थी.
बाइक व राशि की हो रही थी मांग : मृतका के भाई चंदन का कहना है कि बहन की शादी के अभी एक माह ही पूरे थे कि ससुरालवालों ने पिटाई कर उसकी हत्या के दी. परिजनों की मानें तो ससुरालवालों की ओर से बाइक और नकद राशि की मांग हो रही थी. बहन पर बाइक व राशि को लेकर पति द्वारा काफी दबाव बनाया जा रहा था. बहन ने इस बात को लेकर इन्कार किया तो ससुरालवालों ने बुधवार की देर शाम उसकी जमकर पिटाई कर दी. अंदुरुनी चोट के कारण बहन की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement