नावानगर : सोनवर्षा ओपी के महादेवगंज बाजार में एक मोबाइल दुकान में आग लग जाने से दो लाख रुपये से ज्यादा का सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन दुकान के अंदर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई आसपास फटक भी नहीं सका. जानकारी के अनुसार करवनिया गांव निवासी राज कुमार राजू महादेवगंज में मोबाइल बेचने और बनाने का काम करते हैं. रोज की भांति मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गये.
जैसे ही खाना खाकर सोने की तैयारी में लगे कि किसी मित्र का फोन आया कि आपकी दुकान में आग लगी है. सूचना पाते ही दुकानदार पहुंचकर देखा तो सब कुछ जल कर राख हो गया था. दुकानदार के अनुसार एक लैपटॉप, एक सोलर प्लेट, एक स्टेबलाइजर सहित बनाने के लिए रखे गये दर्जनों पुराने व नये मोबाइल, चार्जर, मोबाइल बनाने के उपकरण जल कर खाक हो गया. पीड़ित द्वारा इसकी सूचना सोनवर्षा ओपी प्रभारी, नावानगर सीओ, सोनवर्षा मुखिया को दी गयी. सूचना पाकर सोनवर्षा ओपी प्रभारी मनोज कुमार पाठक, राजस्व कर्मचारी, मुखिया प्रतिनिधि मंटू पटेल पहुंच कर मुआवजा दिलाने के प्रयास में लगे हैं. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है.