30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजीत हत्याकांड में एक आरोपित पिंटू गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर बगेन थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार बगेनगोला : बगेनगोला थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में होली के दिन हुए एक युवक को चाकू घोंप कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक एकरासी गांव का रहनेवाला पिंटू गिरी उर्फ पिंटू यादव बताया जाता है. बगेन […]

गुप्त सूचना पर बगेन थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

बगेनगोला : बगेनगोला थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में होली के दिन हुए एक युवक को चाकू घोंप कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक एकरासी गांव का रहनेवाला पिंटू गिरी उर्फ पिंटू यादव बताया जाता है. बगेन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रंजीत हत्याकांड का एक आरोपित पिंटू अपने घर पर परिजनों से मिलने आया है. सूचना मिलने के बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि रंजीत हत्याकांड में पिंटू ने रंजीत का पीछे से हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद संजू पासवान ने रंजीत को चाकू घोंप दिया था, जिसमें रंजीत की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
उन्होंने कहा कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं इस कांड के दो आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें कि तीन मार्च को एकरासी गांव के रहनेवाले रंजीत कुमार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें रंजीत के परिजनों के बयान पर संजू मुसहर समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. साथ ही गांव के लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रघुनाथपुर-बगेन मुख्य मार्ग को जाम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें