बक्सर : रंजीत हत्याकांड के संजू मुसहर समेत दो आरोपितों ने गुरुवार को एसीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया. न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगने थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में होली के दिन आपसी विवाद को लेकर एक युवक रंजीत कुमार को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया था. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही इलाके में मातम फैल गया.
मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रघुनाथपुर-कोरानसराय सड़क को जाम कर दिया था. वहीं रंजीत के परिजनों के बयान पर संजू मुसहर समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दूसरे दिन गांव के लोगों ने दलित बस्ती में आग लगा दिया, जिसमें कई दलितों के घर जल कर राख हो गये. वहीं पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के बढ़ते दबिश के चलते संजू मुसहर और रवींद्र मुसहर ने एसीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.