बक्सर : सोमवार को उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की. यूपी से शराब की खेप राजपुर लायी जा रही थी. छापेमारी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उत्पाद विभाग पूछताछ कर धंधे […]
बक्सर : सोमवार को उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की. यूपी से शराब की खेप राजपुर लायी जा रही थी. छापेमारी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उत्पाद विभाग पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक भोजपुर जिले के चांदी थाना का रहनेवाला दीपक कुमार बताया जाता है.
उत्पाद अधीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार को जोड़नेवाली देवल पुल के पास सोमवार की सुबह जांच अभियान चलाया गया, जहां यूपी से आ रही एक पिकअप वैन पर नजर पड़ी. पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली तो पिकअप वैन से करीब 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब यूपी के दिलदारनगर से राजपुर सप्लाई करने के लिए सप्लायर ले जा रहा था. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही राजपुर इलाके में कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. बता दें कि प्रतिदिन देवल पुल से शराब बरामद हो रही है.
शराब की बड़ी खेप जब्त, कारोबारी फरार
इटाढ़ी. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को यह सफलता रविवार की देर रात स्थानीय नारायणपुर पथ स्थित कलपोखर के पास मिली. गश्ती के दौरान उक्त रास्ते से होकर गुजर रहे एक वाहन पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. जिस पर वाहन का चालक गाड़ी को और तेज गति से भगाने लगा. पुलिस ने उक्त वाहन का गश्ती जीप से पीछा कर पकड़ लिया. हालांकि वाहनचालक मौके पर वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा. इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान अंदर से 1157 शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं. जब्त शराब की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब से लदी इंडिगो कार झारखंड से निबंधित है. पुलिस कार की जांच करने में जुटी है. मौके से फरार कार के चालक की गिरफ्तारी को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. जब्त शराब उत्तरप्रदेश के किसी जिले से बक्सर में तस्करी के लिए मंगायी गयी थी. पुलिस उस तस्कर की पहचान व उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है. फिलहाल पुलिस ने नये उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी है.
जब्त पिकअप वैन की हो रही जांच
जब्त पिकअप वैन में मिले शराब से यह स्पष्ट हो गया है कि शराब की तस्करी के लिए इसका इस्तेमाल जोरों पर किया जा रहा है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि यह पिकअप वैन कहीं चोरी की तो नहीं है. फिलहाल नंबर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इसके साथ ही पिकअप वैन मालिक पर भी नये उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि पिकअप वैन का नंबर जांचने के लिए परिवहन विभाग से संपर्क किया जा रहा है. बहुत जल्द पता चल जायेगा कि पिकअप वैन का मालिक कौन है.
गंगा पुल से एक बाइक जब्त, तस्कर फरार
उत्पाद विभाग ने वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु से करीब दस बोतल विदेशी शराब बरामद की है. वहीं तस्कर भागने में सफल हो गये. पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गंगा सेतु पर जांच अभियान चलाया गया, जहां एक बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका गया तो दोनों युवक बाइक छोड़कर भागे गये. जब बाइक की तलाशी ली गयी तो बाइक से दस बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी.
गिरफ्तार सप्लायर की निशानदेही पर छापेमारी जारी
गिरफ्तार सप्लायर ने उत्पाद विभाग को पूछताछ के दौरान धंधे में शामिल कई कारोबारियों के नाम बताये हैं, जिसके आधार पर उत्पाद विभाग तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शराब तस्करी का मास्टरमाइंड अभी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पूरे जिले में छापेमारी जारी है. पुलिस ने पिकअप वैन से करीब 525 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.