बक्सर : रविवार को धनसोईं थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने धनसोईं-बक्सर मुख्य मार्ग पर शव लेकर सड़क जाम करनेवाले 20 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों पर टायर जलाने और सरकारी कार्य में बांधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष रविकांत के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में थानाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि नामजद सहित अज्ञात लोगों द्वारा धनसोईं-मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया गया था, जिससे यातायात ठप हो गया था.
आरोपितों ने सड़क पर टायर जलाकर सरकारी कार्य में बाधा डाले और पुलिस के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किये. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि सड़क जाम करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि रविवार की अहले सुबह धनसोईं थाना के खरवनियां गांव में अपराधियों ने पूर्व डीलर के पुत्र मुन्ना साह को गोली मार दी, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गयी थी. घटना के बाद शव को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. सड़क जाम होने से धनसोईं-बक्सर मुख्य पथ पर करीब सात घंटे तक यातायात बाधित रहा.