बक्सर : डीएम के आदेश को तो निजी विद्यालय ठेंगा दिखा ही रहे हैं. बच्चों के मासूमियत का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं. सोमवार को कई निजी विद्यालय खुले मिले, जहां ठंड में ठिठुरते हुए बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे. स्कूल की छुट्टी नहीं होने से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान थे. घने कोहरे के बीच अहले सुबह कुछ विद्यालयों की गाड़ियां भी शहर शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आयीं. कुछ विद्यालयों के संचालकों ने बच्चों के स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए तथा डीएम के आदेशों की अवहेलना करते हुए अभी भी कक्षाएं संचालित कर रहे हैं. विजिलाधिकारी के आदेश पर एक से आठवीं कक्षा तक संचालित स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
इसके बाद भी जिला मुख्यालय में कई स्कूल खुले हुए हैं. सोमवार को नगर के बाजार समिति रोड स्थित बक्सर पब्लिक स्कूल में सभी वर्गों की कक्षाएं संचालित हुईं. बक्सर पब्लिक स्कूल से पढ़कर एक बजकर 45 मिनट पर स्कूल से निकले छठी कक्षा के छात्र आशीष ने बताया कि वह विद्यालय से पढ़ कर आ रहा है. ठंड को लेकर अभी तक उनके विद्यालय की छुट्टी नहीं हुई है. वहीं नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संचालित विद्यालय न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो बजे छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल से बाहर छुट्टी होने के साथ नहीं आये. दिन के दो बजे भी ठंड से सिकुड़े हुए बच्चे घर जा रहे थे. ज्ञात हो कि न्यूनतम तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यालयों को 10 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया है, जिसका ये विद्यालय अनुपालन नहीं कर रहे हैं.
कहते हैं संचालक : बक्सर पब्लिक स्कूल के संचालक निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों की क्लास बंद कर दी गयी है. वर्ग छह के बच्चों को स्कूल से पढ़कर जाने की बात कही गयी तो उन्होंने टालमटोल जवाब देते हुए कहा कि बच्चे नवमी और दशमी कक्षा के होंगे. वहीं न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के संचालक से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन बात नहीं हो सकी.