30 दिसंबर, 2016 को बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुआ था कुख्यात बंदी
Advertisement
प्रजीत को रिमांड पर लेने की तैयारी, होगी पूछताछ
30 दिसंबर, 2016 को बक्सर सेंट्रल जेल से फरार हुआ था कुख्यात बंदी बक्सर : एक दिन पूर्व बक्सर सेंट्रल जेल के भगोड़ा प्रजीत की मुंबई से हुई गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. प्रजीत की […]
बक्सर : एक दिन पूर्व बक्सर सेंट्रल जेल के भगोड़ा प्रजीत की मुंबई से हुई गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. प्रजीत की गिरफ्तारी के साथ ही सेंट्रल जेल से फरार हुए तीन बंदियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है.
जो अलग-अलग जिलों के मंडल काराओं में बंद हैं. इसके साथ ही दो और फरार चल रहे बंदियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश तेज कर दी गयी है. गिरफ्तार प्रजीत पर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या समेत अन्य मामले दर्ज हैं. इसी मामले में उसे सजा हुई थी, जिसके बाद उसे बक्सर के सेंट्रल जेल में भेजा गया था, जहां से 30 दिसंबर की आधी रात पांच बंदी फरार हो गये थे. इनमें से छपरा के देवधारी तथा भोजपुर पुलिस ने सोनू पांडेय को आरा से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं प्रजीत को मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार किया गया है.
फरार बंदियों के सुराग के लिए पुलिस करेगी पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement