ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर प्रखंड के एसबीआई शाखा में गुरुवार को पॉकेटमारों ने एक युवक के पॉकेट से 29 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित निर्मल कुमार ओझा ने बताया कि गुरुवार को वह सुबह में एसबीआई से 29 हजार रुपये निकाला. इसके बाद वह बैंक से बाहर निकलने लगा. जब वह अपना पाॅकेट चेक किया तो पाया कि पॉकेट फटा हुआ है और पैसा गायब हैं.
काफी खोजबीन के बाद भी पैसा नहीं मिला. इसके बाद वह इसकी सूचना बैंक मैनेजर से की. मैनेजर ने कहा कि आप इसकी सूचना पुलिस को दे दीजिए. पीड़ित ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाने को दी. थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बैंक में भीड़ होन के चलते पॉकेटमारों ने ब्लेड से पॉकेट काट कर पैसा उड़ा लिया है.