डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों से महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी.
दोनों पक्षों के बयान पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि नेनुआ गांव में कमलेश राम और प्रदीप राम के बीच वर्षों से आपस में विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर बहस छिड़ गयी और मामला मारपीट में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के कमलेश राम, महेश राम और दूसरे पक्ष के प्रदीप राम और प्रीति देवी सहित एक अन्य जख्मी हो गये.
घायलों को ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार की. इस मामले में एक पक्ष के कमलेश राम ने सात लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष के प्रदीप राम ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.