जले सामान को देखते अग्नि प्रभावित परिवार.
ब्रह्मपुर : प्रखंड की दक्षिणी नैनीजोर पंचायत के बडकी नैनीजोर बदलईया टोला में गुरुवार की रात आग लगने से एक दलित परिवार की लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार बदलईया टोला के छठु साहनी के घर में रात 12:00 बजे के करीब अचानक आग की लपटें उठने लगी. उस समय घर के सभी सदस्य सोये हुए थे. अचानक घर के किसी सदस्य ने आग की लपटों को देखा और सबको घर से बाहर निकाला उस समय मुहल्ले के लोग सोये हुए थे.
हल्ला सुनकर लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आग ने नहीं इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि किसी की हिम्मत नहीं हुई कि घर के अंदर जाकर सामान बाहर निकाल सकें और कुछ ही देर में घर में रखे धान, चावल, गेहूं, आटा सहित खटिया, चौकी, कपड़े और बर्तन सभी जलकर राख हो गये. परिजनों के अनुसार बक्सा में रखा 15 हजार सोने, चांदी का गहना, कपड़ा सभी जल गये. ठंड के मौसम में परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गये.
घटना की सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत के मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. अंचलाधिकारी श्रीभगवान सिंह को घटना की जानकारी दी गयी तो उन्होंने कर्मचारी को भेजकर स्थिति का आकलन करने को कहा एवं पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.