28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशबू की हत्या के आरोपित पति ने कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिस दबिश के बाद आरोपित बाल्मीकि चौधरी ने किया कोर्ट में सरेंडर आरोपियों ने दहेज के लिए कर दी थी खुशबू की हत्या डुमरांव : नवविवाहिता खुशबू की हत्या का मुख्य आरोपित पति बाल्मीकि चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. नया भोजपुर ओपी पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी […]

पुलिस दबिश के बाद आरोपित बाल्मीकि चौधरी ने किया कोर्ट में सरेंडर

आरोपियों ने दहेज के लिए कर दी थी खुशबू की हत्या
डुमरांव : नवविवाहिता खुशबू की हत्या का मुख्य आरोपित पति बाल्मीकि चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. नया भोजपुर ओपी पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डालेगी. रिमांड पर मिलते ही पुलिस आरोपित से हत्याकांड को लेकर कड़ी पूछताछ करेगी. पुलिस जानना चाहेगी कि खुशबू की हत्या में कौन-कौन लोग शामिल थे. हत्या के बाद भैसहा पुल के समीप शव कैसे पहुंचा था तथा उसे ठिकाने लगाने में कितने लोग शामिल थे. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित की मां मंजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के दबिश के बाद मुख्य आरोपित बने पति ने कोर्ट में सोमवार को सरेंडर कर दिया है.
बतादें कि नया भोजपुर ओपी थाने के नोनियाडेरा गांव निवासी बाल्मीकि चौधरी सहित अन्य ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर खुशबू की हत्या कर दी और शव को भैसहा पुल के नीचे जमीन की खुदाई कर दफन कर दिया था. इस मामले में पटना के अगमकुंआ स्थित भूतनाथ रोड निवासी मृतिका की मां बचिया देवी ने स्थानीय थाने में दामाद सहित सास-ससुर, भाई-भौजाई पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने 26 नवंबर को गायब की गयी लाश को भैसहा पुल के समीप खुदाई कर बरामद किया था. थानाध्यक्ष कुणाल चंद ने बताया कि आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. अब तक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें