36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा, मौत

तीन घंटे तक आक्रोशितों के कब्जे में रही सड़क लगी वाहनों की लंबी कतार चौसा : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से यूपी के गाजीपुर जिला के नगसर गांव निवासी टिंकू राम की मौत हो गयी. घटना के वक्त युवक चौसा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से […]

तीन घंटे तक आक्रोशितों के कब्जे में रही सड़क
लगी वाहनों की लंबी कतार
चौसा : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से यूपी के गाजीपुर जिला के नगसर गांव निवासी टिंकू राम की मौत हो गयी. घटना के वक्त युवक चौसा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से साइकिल से अपने गांव जा रहा था. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और रविवार की सुबह मुआवजे की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित दिलदारनगर थाना के नगसर गांव के निवासी त्रिलोकी राम के 20 वर्षीय पुत्र टिंकू राम चौसा बाजार के कलू राम के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था, जो शनिवार की देर शाम को चौसा रेलवे स्टेशन रोड स्थित महादलित नयी बस्ती से साइकिल से चौसा बाजार आ रहा था तभी चौसा दुर्गा मंदिर के पास बक्सर-कोचस हाइवे को पार करने के दौरान बक्सर की ओर जा रही तेज गति से स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. युवक साइकिल समेत स्कॉर्पियो के साथ 60 मीटर तक घसीटता रहा. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक कारचालक वाहन समेत फरार हो गया था.
60 मीटर तक घिसिटाता रहा युवक, तोड़ दिया दम : साइकिल समेत सड़क पर पड़े युवक को देख लोगों ने मुफस्सिल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच युवक को वाहन में लेकर इलाज के लिए पीएचसी लाया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पीएचसी में चौसा बीडीओ भी पहुंचे और परिजनों को बुलाकर उसी रात उनके साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये. प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम करा रविवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को लेकर चौसा आये और आक्रोशित लोगों ने शव बीच सड़क पर रख हाइवे को जाम कर दिया.
सड़क की दोनों तरफ है अतिक्रमण : आक्रोशित लोगों का कहना था कि अगर स्टेशन रोड को जानेवाली सड़क के किनारे अतिक्रमण कर खोली गयीं दुकानें नहीं होती तो यह हादसा नहीं हुआ होता.
सड़क के किनारे दुकान व गुमटी के चलते मेन रोड पर जबतक आप आ नहीं जाते तब तक वाहनों को नहीं देख सकते.रविवार की सुबह करीब दस बजे जैसे ही शव बक्सर से चौसा आया आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने, वाहनों के स्पीड कम करने के लिए सूचना पट्टी लगाने व मेन सड़क के किनारे अवस्थित दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को अविलंब हटाने की मांग को लेकर शव बीच सड़क पर रखकर हाइवे को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें