पुलिस को देख मंजू हुई बेहोश
Advertisement
खुशबू हत्याकांड में सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को देख मंजू हुई बेहोश पुलिस ने कराया इलाज नौ घंटे पर आया होश डुमरांव : नवविवाहिता खुशबू हत्याकांड में नया भोजपुर ओपी पुलिस ने सांस मंजू देवी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी से पूर्व सास मंजू देवी पुलिस को देख बेहोश हो गयी, जिसे पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडल अस्पताल […]
पुलिस ने कराया इलाज नौ घंटे पर आया होश
डुमरांव : नवविवाहिता खुशबू हत्याकांड में नया भोजपुर ओपी पुलिस ने सांस मंजू देवी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी से पूर्व सास मंजू देवी पुलिस को देख बेहोश हो गयी, जिसे पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपितों के ठिकाने पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं आरोपित फरार चल रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों ससुरालवालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को छिपाने के लिए भैंसहा पुल के समीप दफना दिया था.
सोमवार को पुलिस ने खुदाई कर मृतका का शव बरामद किया. इस मामले में मृतका की मां ने बेटी के पति वाल्मीकि चौधरी, सास मंजू देवी, ससुर कपूरचंद चौधरी, देवर बालमोटन चौधरी सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है.
पोस्टमार्टम के बाद मायकेवालों को सौंपा गया शव : ओपी पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद मायकेवालों को सौंप दिया. मंगलवार की सुबह मृतका के पिता ने पटना में दाह-संस्कार किया. बताया जाता है कि खुशबू पटना जिले के अगमकुआं अंतर्गत भूतनाथ नहर निवासी परमेश्वर सहनी की बेटी थी, जिसकी शादी छह माह पूर्व ओपी थाने के नोनियाडेरा गांव निवासी कपूरचंद चौधरी के पुत्र वाल्मीकि चौधरी के साथ हुई थी.
रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा : खुशबू की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगा. वैसे पुलिस ने धरनास्थल से कई साक्ष्य बरामद किये हैं, जिसके आधार पर अनुसंधान शुरू की गयी है. थानाध्यक्ष कुणालचंद ने बताया कि जल्द ही आरोपित जेल के सलाखों में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement