धनसोई : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनसोई गांव के पंचायत भवन स्थित मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर पांच पेटी यूपी निर्मित शराब को बरामद किया. थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनसोई गांव स्थित गणेश सिंह के मुर्गी फार्म में मुर्गी के दानों के बीच शराब रखी गयी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत छापेमारी की,
जहां से एक पेटी देशी और चार पेटी मुंबई व्हिस्की को बरामद किया. शराब बरामद होने के बाद उक्त फार्म मालिक के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से वह पूरे परिवार के साथ फरार हो चुका था. पुलिस आसपास के घरों में भी सघन तलाशी किया पर फार्म संचालक हाथ नहीं आ सका.