बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर असामाजिक तत्वों ने सिग्नल लाल कर डाउन में जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और पुणे-दानापुर एक्सप्रेस को करीब पंद्रह मिनट तक रोक दिया. पंद्रह मिनट तक रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकी रहने के कारण डाउन लाइन का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. घटना देर रात करीब दो बजे की बतायी जाती है. इस दौरान डाउन लाइन में जानेवाली कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ा.
सिग्नल बनाने के बाद ट्रेनों को मेमो देकर आगे की तरफ रवाना किया गया. वहीं इस मामले में आरपीएफ ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बगेनगोला थाना के खोचरियांव गांव के रहनेवाले प्रमोद कुमार यादव और छोटक पासवान बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार डाउन की शिवाजी टर्मिनल से चलकर पाटलिपुत्रा स्टेशन को जानेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जब रघुनाथपुर स्टेशन के रेलवे फाटक के समीप पहुंची तो सिग्नल लाल मिला.
कुछ देर के बाद चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों ने सतर्कता दिखायी और जांच की.इस दौरान चेक किया गया तो पाया गया कि सिक्के को रखकर सिग्नल को लाल किया गया है. करीब पंद्रह मिनट बाद तक लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्टेशन के समीप खड़ी रही. वहीं पुणे-दानापुर एक्सप्रेस को टुड़ीगज में रोक गया. बाद में दोनों ट्रेनों को मेमो देकर आगे की तरफ रवाना किया गया.इसकी सूचना आरपीएफ को मिली. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने जब उससे पूछताछ की तो उसने इस घटना में अपनी संलिप्ता कबूला है. इस संबंध में स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि इसे लेकर एक मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है. करीब पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा.